रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: डंपर ने कुचला, दो भाइयों की मौत, एक घायल

रायबरेली, जनमुख न्यूज़। जिले के सलोन-जायस रोड पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। त्रिलोकपुर मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भोला विश्वकर्मा (25) और अमित यादव (24) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम आशीष कुमार (18) है, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे भिखई मजरे बभनपुर गांव निवासी अमित यादव दिल्ली में नौकरी करता था। गुरुवार देर रात वह डीह पहुंचा और घर जाने के लिए सवारी वाहन की तलाश में था। सवारी नहीं मिलने पर उसने अपने घर फोन किया। इस पर उसका छोटा भाई आशीष अपने दोस्त भोला के साथ बाइक से उसे लेने पहुंचा।
बाइक पर तीनों सवार होकर घर लौट रहे थे कि त्रिलोकपुर मोड़ के पास डंपर को ओवरटेक करते समय अचानक बाइक फिसल गई और तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई। भोला और अमित डंपर के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आशीष को तत्काल अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
थानाध्यक्ष जीतेंद्र मोहन सरोज ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।

