पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों के नकली जेवर पहनाकर असली जेवर उड़ाने का चल रहा था धंधा, मृतक छात्रा के परिजनों की शिकायत पर खुला खेल

वाराणसी, जनमुख न्यूज। गत दिनों जवाहर नगर एक्सटेंशन भेलूपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा के सुसाइड केस में भले ही पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं लेकिन इस मामले में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। बताया जाता है कि छात्रा की मौत के बाद हुए उसके पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके जेवरात चोरी करके नकली जेवरात पहना दिए गए थे। इस घटना को अंजाम दिया दिया पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने।
मालूम हो कि जवाहर नगर एक्सटेंशन, थाना भेलूपुर में हास्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही सासाराम बिहार की स्नेहा सिंह ने सुसाइड कर लिया था हालांकि छात्रा परिजनों ने सुसाइड की किसी संभावना से इंकार करते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच में अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बताया जाता है कि छात्रा की मौत के बाद एक फरवरी को उसके परिजनों के आने पोस्टमॉर्टम करा कर अंतिम संस्कार किया गया। दो फरवरी को पुलिस ने छात्रा के पिता छात्रा द्वारा पहने हुए आभूषण की पोटली दी थी। पोटली में उन्हें जो आभूषण दिए गए उसे उन्होंने अपनी बेटी का न होना बताया तो हड़कंप मच गया। छात्रा के पिता सुनील कुमार ने पोटली में मिले जेवरों को देखते है कहा था कि ये वो जेवर नहीं हैं जिसे मेरी बेटी ने पहन रखा था। ये नकली हैं। इसपर थाना प्रभारी ने सब इंस्पेकटर प्रशांत शिवहरे को जांच सौंपी थी। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में तैनात चीफ फार्मासिस्ट से बात की गई और कहा गया उन्हें कुछ भी जानकारी मिलें तो सूचना दें, जिसपर उन्होंने ६ फरवरी को पुलिस को एक पोटली में बाली और सोने की चेन देते हुए बताया कि हमारे यहां काम करने वाले परवेज को यह पोस्टमार्टम हाउस के एक टेबल के दराज में मिली थी।
इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में जांच की तो पता चला पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले शम्स परवेज, सुरेश लाल और राजेश कुमार तीनों मिलकर पोस्टमार्टम हाउस में नकली जेवर पहनाकर असली जेवर चुराने का काम करते हैं। जब पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई तो पकड़े जाने के डर से उक्त जेवर पोस्टमॉर्टम हाउस के दराज में बिना चीफ फार्मासिस्ट को बताए रख दिया। और फिर चालाकी से उन्हें यह सौंप दिया।
पोस्टमार्टम कर्मियों की करतूत सामने आने के बाद भेलूपुर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर शम्स परवेज निवासी रसुलगंज, चंदौली, सुरेश लाल निवासी ग्राम भभौरा, जिला चंदौली और राजेश कुमार निवासी नई बस्ती, पांडेयपुर वाराणसी के विरुद्ध बीएनएस की धारा ३१५, ६१(२), ३१८ (४) और ३१९ (२) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

