आज के दौर में ‘औरंगजेब’ के नाम पर विवाद प्रासंगिक नहीं-आरएसएस

बंगलूरू, जनमुख न्यूज। शंभाजी नगर से औरंगजेब की कब्र को हटाने की वीएचपी और अन्य संगठनों की मांगों के बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज कहा कि मुगल बादशाह आज के समय में ‘प्रासंगिक नहीं’ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी तरह की हिंसा को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।
आरएसएस का यह रुख ऐसे समय में आया है जब औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग और इससे जुड़ी विभिन्न अफवाहों को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा के बाद तनाव चरम पर है।
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं हैं। आंबेकर ने यह बात बंगलूरू में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू होने के पहले कही।
औरंगजेब विवाद से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विवाद सही नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी जरूरी होगा पुलिस कार्रवाई करेगी। यह पूछे जाने पर कि आज के दौर में क्या औरंगजेब के नाम पर विवाद प्रासंगिक है? आंबेकर ने जवाब दिया- ऐसा कतई प्रासंगिक नहीं है।
आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक २१-२३ मार्च को बंगलूरू में होनी है। इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी और पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

