एकतरफा प्यार में युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी की आत्महत्या

आगरा, जनमुख न्यूज़। जनपद के एत्मादपुर के रहनकलां गांव में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने अपनी ही भाभी की बहन को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को हुई जब युवक अपनी भाभी के घर मिलने के बहाने पहुंचा था।
युवक शादी करना चाहता था, परिजनों ने किया इंकार
रहनकलां निवासी किशनवीर सिंह की बेटी ज्योति की शादी के लिए परिवार दूसरे जगह रिश्ता तय करने की सोच रहा था। इस बीच, ज्योति के जीजा के भाई दीपक को जब इसकी जानकारी हुई तो वह परेशान हो गया। दीपक, जो गुजरात में पॉलिटेक्निक कर रहा था, कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। उसने ज्योति से शादी की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन परिजनों ने एक ही घर में दूसरी बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया।
भाभी के घर पहुंचकर दी दर्दनाक वारदात को अंजाम
बुधवार सुबह करीब 10 बजे दीपक बाइक से घर से निकला। उसने परिवार को बताया कि वह बाल कटवाने जा रहा है, लेकिन एक घंटे बाद वह अपनी भाभी भारती के घर पहुंच गया। वहां उसने ज्योति की मां सुनीता देवी से बात की और कुछ देर बैठकर फल खाए। इसी दौरान जब ज्योति कमरे में आई, तो दीपक ने अचानक उसका हाथ पकड़कर उसे जबरदस्ती दूसरे कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
दरवाजा बंद कर चलाई गोलियां
शोर सुनकर सुनीता देवी दौड़ीं और दरवाजा खटखटाया, लेकिन तभी कमरे के अंदर से दो गोलियों की आवाज आई। जब पुलिस और परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा भयावह था। ज्योति खून से लथपथ तख्त पर पड़ी थी और दीपक जमीन पर पड़ा था। दोनों की कनपटी से खून बह रहा था।
पुलिस कर रही जांच
घटनास्थल से पुलिस को तमंचा और दो खोखे मिले। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम का लग रहा है। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

