वाराणसी में युवक ने फंदे से लगाई फांसी, आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जैतपुरा थाना क्षेत्र के बगवानाला मोहल्ले में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय बाबू सोनकर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मिर्जामुराद का निवासी था।
परिजनों के अनुसार, बाबू सोमवार रात रोज की तरह घर पर सोकर अपने कमरे में गया था। लेकिन सुबह देर तक बाहर न आने पर जब घरवालों ने दरवाजा खोला, तो वह छत से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
चूंकि घटनास्थल जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थानों की सीमा पर स्थित है, इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद जैतपुरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों से पूछताछ जारी है और बाबू के मानसिक स्थिति व व्यवहार से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

