वाराणसी में युवक की निर्मम हत्या, गर्दन पर धारदार हथियार से हमला; पुलिस कई पहलुओं पर जांच में जुटी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे बसे सिंहवार गांव में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब सोते समय एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव निवासी अनिल कुमार (28) पुत्र छोटेलाल रात को भोजन करने के बाद घर से लगभग 100 मीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे चारपाई पर सोने गए थे। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल लड़खड़ाते हुए अपने घर के दरवाजे तक पहुंचे और पिता को आवाज देकर बचाने की गुहार लगाई। लेकिन कुछ ही पलों में उनकी आवाज बंद हो गई।
परिजनों ने एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की लेकिन न मिलने पर निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अनिल की शादी तीन माह पहले मेवड़ी गांव की सूरज देवी से हुई थी, हालांकि अभी गौना की रस्म नहीं हुई थी। परिवार में वह दो भाइयों में छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी सारनाथ विजय कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। गांव में इस वारदात से दहशत का माहौल बना हुआ है।

