वाराणसी में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की चेन लूटी, CCTV में कैद हुई वारदात

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। कुंज विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली। घटना उस वक्त हुई जब वकील मनोज सिंह की मां विमला सिंह घर के अंदर टहल रही थीं।
एक युवक ने गेट पर आकर आवाज लगाई। महिला ने सोचा वह उनके बेटे को बुला रहा है और अंदर आकर उन्हें बुलाने लगीं। इस दौरान युवक घर में दाखिल हो गया और महिला के गले से अचानक चेन झपट ली। शोर मचाने पर वह गेट के बाहर पहले से खड़ी बाइक पर सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया।
चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज लेकर लौट गई। फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है, फिर भी 20 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर डर और आक्रोश है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर पुलिस अब तक लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

