वाराणसी में कानूनगो 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंडरा बाजार से एक कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानूनगो, महेंद्र सिंह, जमीन की पैमाइश के नाम पर 15 हजार रुपये की घूस मांग रहा था।
मूल रूप से निवारी बरजी (थाना फूलपुर) के रहने वाले विजय कुमार ने 5 जून को एंटी करप्शन कार्यालय, वाराणसी मंडल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अपनी मां सुगिया देवी के नाम पर भूमि की पैमाइश कराने के लिए उन्होंने एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया था। एसडीएम ने पैमाइश का जिम्मा संबंधित कानूनगो को सौंपा, लेकिन जब विजय कुमार ने उनसे कार्य करने को कहा तो कानूनगो ने 15 हजार रुपये की मांग की। विजय के आर्थिक हालत बताने पर भी बिना रिश्वत के पैमाइश से इंकार कर दिया गया।
शिकायत की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार बुधवार को कानूनगो ने शिकायतकर्ता को पिंडरा बाजार में बुलाया और जैसे ही उसने पैसे लिए, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
कानूनगो को गिरफ्तार कर कैंट थाने लाया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

