वाराणसी में नागा साधुओं की निकली पेशवाई, पारंपरिक शस्त्रों से दिखाए करतब

वाराणसी, जनमुख न्यूज। आज माघी पूर्णिमा पर वाराणसी में नागा साधुओं की पेशवाई निकाली गई। बैंडबाजा और ढोल नगाड़ों के साथ निकली नागा साधुओं की पेशवाई यात्रा में १ हजार से अधिक नागा साधु मौजूद रहे।
पेशवाई तपेश्वर मठ से निकलकर कमच्छा, जल संस्थान, भेलूपुर, सोनारपुरा, हरिश्चंद्र घाट होते हुए हनुमान घाट पहुंचेगी। पेशवाई जूना अखाड़े में प्रवेश कर गई है। अब यहां से सभी साधु संत घाटों पर डेरा डालेंगे। डॉ. शिवानंद पूरी जूना अखाड़ा ने बताया अब सभी पंच यहां विराजमान होगे और पुनः शिवरात्रि को पेशवाई होगी और बाबा का दर्शन करेंगे।
जुलूस में बैंडबाजा, नगाड़ा, नागफनी आदि वाद्य यंत्रों की धुन पर इस यात्रा के दौरान नागा साधु हाथों में पारंपरिक अस्त्र गदा, भाला और त्रिशूल से रास्ते में रुक-रुक कर करतब दिखाते हुए भी चल रहे थे। उनके दर्शनों के लिए लोग घरों के बाहर लाइन लगा कर खड़े रहे।
बताया जाता है कि जपेश्वर महादेव मठ में सबसे पहले आज आराध्यदेव की पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद खिचड़ी का भोग लगा जिसे साधु-संत प्रसाद ग्रहण किया। तदोपरांत भाला निशान, जूना अखाड़े के भगवान दत्तात्रेय की अगुवाई में ठाट-बाट से पेशवाई निकाली गयी।

