वाराणसी में बारातियों का उत्पात: विवाद के बाद लाठी-डंडे, पथराव और वाहन तोड़फोड़

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शनिवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान बारातियों और दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग जुटे और लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।विवाद बढ़ते ही बाराती सड़क पर उतर आए और पथराव शुरू कर दिया। सड़क से गुजरने वाले वाहनों और आसपास खड़े कई चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उपद्रवी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
गुरुवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बने एक लॉन में शादी चल रही थी। मानक के उलट चल रहे इस लॉन में बारातियों का एक समूह शराब के नशे में बाहर निकला और स्थानीय युवकों से किसी बात पर बहस शुरू हो गई। बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई।देखते ही देखते बारातियों की संख्या बढ़कर 40-50 तक पहुंच गई और उन्होंने ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। इसमें कई स्थानीय लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इसके बाद करीब 100–150 बाराती एकजुट होकर लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की ओर बने घरों पर टूट पड़े और वहां महिलाओं-बच्चों पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए भीड़ को पीछे हटाया, लेकिन लौटते समय भी बारातियों ने सड़क पर चल रहे ट्रकों और अन्य वाहनों को रोककर उनसे अभद्रता की। पूरे क्षेत्र में देर रात तक तनाव का माहौल बना रहा। Police ने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

