गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, जानिए कब से कब तक लगेंगी कक्षाएं

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में एक बार फिर बदलाव किया है। नए आदेश के अनुसार अब विद्यालय सुबह 7 बजे खुलेंगे और दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे।
यह निर्णय भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीएसए ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि नई समय सारणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक एहतियाती उपाय अपनाए जाएं।
इससे पहले मंगलवार को भी समय में बदलाव कर स्कूलों को एक घंटा पहले खोलने और जल्दी बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है।

