वाराणसी में भी भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 1 जुलाई तक बढ़ीं

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और तेज धूप को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थियों के लिए स्कूल 1 जुलाई से दोबारा खुलेंगे। पहले यह अवकाश 20 मई से 16 जून तक निर्धारित था।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रचंड गर्मी में बच्चों को स्कूल आने-जाने और कक्षाओं में बैठने में परेशानी हो सकती थी, इसलिए अवकाश को दो सप्ताह और बढ़ाया गया है।
हालांकि यह राहत केवल विद्यार्थियों को दी गई है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य विद्यालयीय कर्मचारी 16 जून से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे प्रशासनिक कार्यों और आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारी में जुटे रहेंगे।
विद्यालयों को एक जुलाई से सुचारु पठन-पाठन के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के अवकाश को लेकर निर्णय लेने का अधिकार उनकी प्रबंध समिति को दिया गया है। वे स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अवकाश अवधि निर्धारित कर सकते हैं।

