पश्चिम बंगाल में 5,400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, PM मोदी बोले— ‘TMC के गुंडा टैक्स से रुक गया विकास’

कोलकाता, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बंगाल में विकास ठप हो गया है और निवेशक TMC के ‘गुंडा टैक्स’ के डर से यहां आने से कतरा रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भय और भ्रष्टाचार की राजनीति ने आर्थिक प्रगति को रोक दिया है और युवाओं को रोजगार से वंचित कर दिया है। पीएम मोदी ने दुर्गापुर को ‘इस्पात नगरी’ बताते हुए कहा कि यह भारत की श्रमशक्ति का बड़ा केंद्र है और यहां शुरू की गई परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, बल्कि गैस आधारित परिवहन को भी मजबूती देंगी।
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा, “आज की ये पहल भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है, और ये परियोजनाएं इसी संकल्प का हिस्सा हैं।”
विकसित भारत के लिए तीन मूल मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तीन मूल मंत्र बताए— विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता, और संवेदनशीलता से सुशासन। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर कोने में विकास को पहुंचा रही है और भाजपा का सपना है— एक समृद्ध और सशक्त पश्चिम बंगाल।
उन्होंने बताया कि दुर्गापुर और रघुनाथपुर की फैक्ट्रियों को अपग्रेड करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे न केवल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
बंगाल में युवाओं का पलायन चिंता का विषय
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब लोग रोजगार की तलाश में बंगाल आते थे, लेकिन आज के हालात उलट हो गए हैं। बंगाल के नौजवान पलायन को मजबूर हैं और छोटे-छोटे कामों के लिए भी उन्हें दूसरे राज्यों की ओर जाना पड़ रहा है।
अंत में उन्होंने बंगाल की जनता को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि अगर भाजपा को अवसर मिला, तो राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी और युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

