वाराणसी कैंट स्टेशन पर हवाला का पैसा लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार, आयकर विभाग कर रहा जांच

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक संदिग्ध युवक को हवाला का पैसा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी सोनू शर्मा के रूप में हुई है, जो शहर के रामकटोरा इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सोनू बिना किसी वैध दस्तावेज के अपने पिट्ठू बैग में 500 और 200 रुपये की गड्डियों में बड़ी रकम लेकर सासाराम जा रहा था। पूछताछ में उसने यह रकम व्यापारियों से कलेक्शन के रूप में इकट्ठा करने की बात कही, लेकिन पुलिस को इसमें हवाला कारोबार की आशंका है।
सोनू वाराणसी में मिर्च-मसाला का कारोबार करता है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है।

