सुपर ओवर में भारत A की हार, बांग्लादेश A एशिया कप राइजिंग स्टार्स फाइनल में पहुँचा

नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत A और बांग्लादेश A के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला रोमांच से भरा हुआ रहा। मैच का नतीजा आखिरी गेंद से लेकर सुपर ओवर तक रोमांचक मोड़ लेता रहा। अंत में बांग्लादेश A ने सुपर ओवर में भारत A को मात देकर फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल मुकाबला अब रविवार को दोहा में खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश A का सामना पाकिस्तान A और श्रीलंका A के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
मैच का रोमांचक अंत
भारत को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे। हर्ष दुबे ने शॉट खेला और भारत ने दो रन लेने की कोशिश की। बांग्लादेश के कप्तान और विकेटकीपर अकबर अली ने रन आउट करने के लिए थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टंप्स से मिस होकर ऑफ-साइड की तरफ चली गई। इस बीच भारत ने तीन रन ले लिए और स्कोर बराबर हो गया। अकबर की इस गलती से मैच टाई हो गया और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।
भारत A की सुपर ओवर में बड़ी चूक
सुपर ओवर में भारत की ओर से कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बल्लेबाजी करने उतरे। हैरानी की बात ये रही कि विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया।
बांग्लादेश की ओर से रिपोन ने गेंदबाजी की और पहली ही गेंद पर जितेश शर्मा बोल्ड हो गए। अगली गेंद पर उतरे आशुतोष शर्मा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे। भारत A सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सका और सिर्फ दो गेंद में ही दोनों विकेट खो दिए।
बांग्लादेश A की आसान जीत
लक्ष्य सिर्फ 1 रन का था। यासिर अली बड़ा शॉट खेलने गए और बाउंड्री पर रमनदीप ने शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद अकबर अली क्रीज पर आए। सुयष शर्मा की वाइड गेंद ने बांग्लादेश को एक रन दे दिया और इसी के साथ बांग्लादेश A फाइनल में पहुँच गया।

