भारत ने पांचवीं बार किया हाॅकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए जुगराज ने चौथे क्वार्टर में निर्णायक गोल दागा जिससे टीम पांचवीं बार इस टूर्नामेंट की विजेता बनने में सफल रही।
आज खेले गए फाइनल में भारत और चीन के बीच शुरुआती तीन क्वार्टर तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर चल रहा था, लेकिन चौथे क्वार्टर में जुगराज ने मैदानी गोल दागकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इस तरह भारतीय टीम बढ़त लेने में सफल रही। इसके बाद भले ही हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम अन्य गोल नहीं कर सकी, लेकिन उसने चीन को बराबरी का गोल दागने का कोई मौका नहीं दिया।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह भले ही इस मैच में गोल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने जुगराज को गोल दागने में मदद की। चीन के डिफेंस ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और लंबे समय तक भारत को गोल करने नहीं दिया। इस दौरान चीन ने चार पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए, लेकिन भारतीय टीम ने उसे गोल करने का कोई अवसर नहीं दिया।

