लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार, इंग्लैंड ने 22 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट 336 रन से जीता था। विदेशी ज़मीन पर यह भारत की दूसरी सबसे करीबी हार रही। इससे पहले 1977 में भारत को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया से 16 रन से शिकस्त मिली थी।
लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 387 रन बनाए। जो रूट (104), जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) ने अहम पारियां खेलीं। जवाब में भारत ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने शतक (100), ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन की पारी खेली।
दूसरी पारी में इंग्लैंड 192 रन पर सिमट गया। भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर (14), शुभमन गिल (7) और आकाश दीप (1) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
दूसरे दिन भारत ने 58/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पहले सत्र में ही टीम ने केएल राहुल (39), ऋषभ पंत (9), और वॉशिंगटन सुंदर (0) के विकेट गंवा दिए। नीतीश रेड्डी भी 13 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद जडेजा और बुमराह ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर 35 रन की साझेदारी की, लेकिन स्टोक्स ने बुमराह (5) को आउट कर साझेदारी तोड़ी। अंतिम विकेट के लिए जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 23 रन जोड़े। सिराज (4) को शोएब बशीर ने बोल्ड किया, जबकि जडेजा 61 रन पर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह और सिराज को दो-दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट झटके, जबकि कार्स ने दो और वोक्स व बशीर ने एक-एक विकेट लिया।
इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को मात दी और सीरीज में बढ़त मजबूत की।

