भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीती, यशस्वी का पहला शतक

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक के शतक (106) के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 61 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की जीत के नायक रहे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।
सीरीज का सफर
पहले वनडे में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की थी।
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर दी।
तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार वापसी कर सीरीज अपने नाम कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा ने 75 रन बनाए और इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे किए। उनके आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए और यशस्वी के साथ मिलकर तेजतर्रार बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। विराट कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन जड़े और लगातार चौथा 50+ स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अकेला विकेट केशव महाराज ने हासिल किया।
भारत की गेंदबाजी की चमक
इससे पहले भारत ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट चटकाए जडेजा और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका की पारी डिकॉक (106) और कप्तान बावुमा (48) की साझेदारी से संभली, लेकिन मध्य क्रम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा किया बल्कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार लय भी दिखाई।

