भारत को लगा बड़ा झटका बाउंड्री बचाने के प्रयास में मोहम्मद सिराज हुए चोटिल

स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सत्र में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बाउंड्री बचाने के प्रयास में चोटिल हो गए हैं। जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। चेन्नई में तेज गेदंबाजों के मददगार परिस्थितियां ऐसे में सिराज का चोटिल होना भारत लिए बुरी खबर है। लंच के बाद सिराज ने ही भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने कप्तान नजमुल हसन शांतो को आउट किया।

