भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट- सरफराज का पहला शतक

स्पोर्टस, जनमुख न्यूज। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का चौथा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है।भारत ने दूसरी पारी में ३ विकेट पर ३३४ रन बना लिए हैं। सरफराज खान और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। सरफराज शतक पूरा कर चुके हैं। वे पंत के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुके हैं।तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर विराट कोहली (७० रन) आउट हुए थे। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा ५२ और यशस्वी जायसवाल ३५ रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने २ और ग्लेन फिलिप्स ने १ विकेट लिया। कोहली और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए १३६ रन की साझेदारी हुई।न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में ४०२ रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने ३५६ रन की बढ़त हासिल की। ३ मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में ४६ रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।

