भारत ने ट्रंप के टैरिफ एलान पर दी प्रतिक्रिया, कहा – “राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद भारत सरकार ने इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत अपने किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ आर्थिक एवं व्यापार समझौते और अन्य वैश्विक समझौतों के दौरान किया गया था।
बयान में यह भी कहा गया कि भारत सरकार ट्रंप के इस एलान के संभावित असर का गंभीरता से अध्ययन कर रही है और भारत के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ महीनों से निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक लाभ वाले द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत जारी है। भारत इस लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर भारत पर 25% टैरिफ लगाने का एलान करते हुए लिखा,
> “भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं और व्यापार प्रतिबंध सबसे कठोर। उन्होंने अधिकतर सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी रूस के बड़े ऊर्जा खरीदार बने हुए हैं। इसलिए 1 अगस्त से भारत को टैरिफ और जुर्माना भुगतना होगा।”
इस बयान से वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मच गई है और अब सभी की निगाहें भारत और अमेरिका के बीच होने वाली संभावित व्यापार वार्ताओं पर टिकी हैं।

