भारत ने बांग्लादेश को दिखाया आईना: पश्चिम बंगाल पर टिप्पणी पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा पर टिप्पणी करने वाले बांग्लादेश को भारत ने सख्त लहजे में जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के बयान को खारिज करते हुए कहा कि उसे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की बजाय, अपने देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
भारत ने स्पष्ट कहा कि बांग्लादेश की यह टिप्पणी न केवल अनुचित है, बल्कि यह वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान भटकाने की कोशिश भी है। विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि बांग्लादेश में हिंसा के आरोपियों को सजा मिलने की बजाय वे खुलेआम घूमते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत-बांग्लादेश संबंधों को लेकर सकारात्मक रुख जताया था। उन्होंने कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक और समावेशी बांग्लादेश का समर्थन करता है। हालांकि, दोनों देशों के बीच हालिया तनाव को देखते हुए भारत ने बांग्लादेश को ट्रांसशिपमेंट की जो सुविधाएं मुहैया कराई थीं, उन्हें भी वापस ले लिया है। यह फैसला विशेष रूप से मध्य पूर्व, यूरोप और अन्य देशों के लिए भारत के बंदरगाहों और हवाई अड्डों के उपयोग से जुड़ा था।

