भारत ने किया IADWS का सफल परीक्षण, दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ रक्षा हुई और मजबूत

भुवनेश्वर, जनमुख न्यूज़। भारत ने एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है। यह परीक्षण 23 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे ओडिशा तट पर किया गया। इस उपलब्धि के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई दी।
आईएडीडब्ल्यूएस एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जिसमें शामिल हैं:
स्वदेशी क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM)
उन्नत अति लघु दूरी वायु रक्षा प्रणाली (VSHORADS) मिसाइलें
उच्च शक्ति वाली लेजर-आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (DEW)
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस अनूठे उड़ान परीक्षण ने भारत की बहुस्तरीय वायु रक्षा क्षमता को स्थापित किया है। इसके सफल विकास से दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ महत्वपूर्ण सुविधाओं की क्षेत्रीय सुरक्षा और मजबूत होगी।

