भारत करेगा बड़े जेवलिन थ्रो इवेंट की मेजबानी, नीरज चोपड़ा समेत कई स्टार खिलाड़ी करेंगे भागीदारी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बताया है कि भारत इस साल सितंबर में भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें ओलंपिक स्वर्ण और रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित कई स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे।
एएफआई पिछले साल नवंबर में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन की भारत यात्रा के दौरान पहले ही २०२८ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अपनी इच्छा व्यक्त कर चुका है। पिछले १२ साल से एएफआई के अध्यक्ष रहे सुमरिवाला ने इस खेल महासंघ की वार्षिक आम बैठक के पहले दिन कहा कि ‘‘भारत इस साल के आखिर में भाला फेंक की एक शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया के चोटी के १० खिलाड़ी भाग लेंगे।’’
पेरिस ओलंपिक्स २०२४ की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने इच्छा जताई थी कि वो भारत में अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों के साथ कम्पटीशन करना चाहते हैं। नीरज ने कहा कि, ये मेरा सपना है कि मैं भारत में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ कम्पटीशन करूं। उम्मीद है कि जल्द ही भारत किसी इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी करे और मैं उसका हिस्सा बन सकूं।

