तीसरे टी20 में फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने 26 रनों से हराया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद तीसरे मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी नज़र आई। जिसके चलते इंग्लैंड से 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के 171 रन के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। भारत की ओर से हार्दिक पाण्डया ने सबसे ज्यादा 40 रनों का योगदान दिया।
राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेहमानों ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हासिल किए। इस तरह इंग्लैंड ने भारत को हरा कर इस सीरीज में पहला मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। इंग्लैंड की ओर जेमी ओवरटन ने तीन विकेट लिए। अब दोनों टीमें शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे में एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

