भारतीय गेंदबाजों का दिखा दम, ऑस्टे्रलिया 104 रन पर ऑलआउट

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।भारत ने खेल शुरू होने के कुछ देर के अंदर ऑस्टे्रलिया के कल के बचे तीन खिलाड़ियों को आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी १०४ रन पर सिमट गई। दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर ६७ रन से आगे खेलना शुरू किया और ३७ रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में १५० रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी १०४ रन पर खत्म हुई। इस तरह से टीम इंडिया को दूसरी पारी में ४६ रन की बढ़त हासिल है।ऑस्ट्रेलिया को आज का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कैरी २१ रन बना सके। इसके बाद नाथन लियोन हर्षित राणा का शिकार हुए। वह पांच रन बना सके। ये दोनों विकेट भारत ने शुरुआती एक घंटे के अंदर ले लिए थे। हालांकि, स्टार्क और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी को आउट करने में टीम इंडिया को एक घंटे लगे। स्टार्क और हेजलवुड ने १०वें विकेट के लिए ११० गेंद में २५ रन की साझेदारी की। स्टार्क ने ११२ गेंद में दो चौके की मदद से २६ रन बनाए। उन्हें हर्षित ने ही शिकार बनाया। हेजलवुड सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

