लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं भारतीय सरकारी ‘एजेंट’: कनाडा पुलिस का बड़ा दावा

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । भारत और कनाडा के बीच ताजा राजनयिक गतिरोध के बीच, कनाडा पुलिस ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के ‘एजेंट’ कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौविन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘भारत दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रहा है।लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं । आरसीएमपी के नजरिए से हमने देखा है कि वे संगठित अपराध तत्वों का इस्तेमाल करते हैं। इसे सार्वजनिक रूप से एक संगठित अपराध समूह बिश्नोई समूह द्वारा जिम्मेदार ठहराया गया है और इसका दावा किया गया है। हमारा मानना है कि यह समूह भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है।

