अमेरिका में ट्रंप की बढ़त से झूमा भारतीय बाजार

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना पर भारतीय शेयर बाजार झूम उठा। इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बुधवार की सुबह आईटी शेयरों में मजबूती की बदौलत सेंसेक्स 666.48 अंक चढ़कर 80,143.11 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 202.00 अंक मजबूत होकर 24,415.30 पर आ गया।

