भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास

नई दिल्ली,स्पोर्टस जनमुख न्यूज। विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है, जहां पहले ही मैच में पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल, अनमोलप्रीत सिंह सबसे तेज लिस्ट ए शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की है। अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने १२ चौकों और ९ छक्कों की मदद से पंजाब को ९ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

