अंडर-१९ टी२०वर्ल्ड कप खिताब से सिर्फ एक कदम दूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरा बार अंडर-१९ टी२०वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को ९ विकेट से मात दी। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय साबित हुई है। पहले मैच में मेजबान मलेशिया को दस विकेट से हराने के बाद भारत ने श्रीलंका को ६० रन से और बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया।
वहीं सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड को १५० रन से मात दी। भारत ने सेमीफाइल में भी यही क्रम जारी रखा। खिताब के लिए उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा जिसने अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ८ विकेट खोकर ११३ रन बनाए। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य १५ ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। साल २०२३ में पहली बार हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी भारत ने इंग्लैंड को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था।
वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए ११४ रनों का लक्ष्य मिला था। जी कमालिनी और जी तृषा ओपनिंग करने उतरी। दोनों के बीच पहे विकेट के लिए ६० रन की साझेदारी हुई। तृषा २९ गेंदों में ३५ रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। भारत ने इसके बाद कोई विकेट नहीं खोया। कामलिनी और सानिका चलके ने टीम को १५ ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया। कामलिनी ने ५० गेंदों में ५६ रन बनाए। उनकी पारी में ८ चौके शामिल हैं।

