टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल बाहर

मुंबई, स्पोर्ट्स न्यूज़। गत चैंपियन भारत अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति ने शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। यह टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी खेलेगी।
चयन समिति की बैठक बीसीसीआई मुख्यालय में हुई।टीम चयन की सबसे बड़ी बात यह रही कि शुभमन गिल को टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली। गिल अब तक टीम के उपकप्तान थे, लेकिन हालिया टी20 फॉर्म को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह एक बार फिर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जो पहले भी इस भूमिका में रह चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है। ईशान किशन करीब दो साल बाद भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
घरेलू क्रिकेट की बजाय आईपीएल को तरजीह देने को लेकर विवाद के बाद वे टीम से बाहर हो गए थे। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 101 रन की शानदार पारी और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ईशान ने वापसी की है। उनकी एंट्री के साथ ही जितेश शर्मा को टीम से बाहर होना पड़ा है।
रिंकू सिंह, जो एशिया कप का हिस्सा थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे, उन्हें भी टीम में जगह दी गई है।टीम की घोषणा के दौरान अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर होंगे। शुभमन गिल के बाहर होने के बाद यह तय हो गया है कि अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। अभिषेक और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी हाल के मैचों में सफल रही है, जिसका उदाहरण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी20 मुकाबला है।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

