“ऑपरेशन सिंदूर: आतंक पर भारत का फौलादी प्रहार, पाकिस्तान के ठिकानों पर सटीक हमला – पीएम मोदी का देश को संबोधन”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात देश को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों भारत ने न केवल अपना सामर्थ्य दिखाया, बल्कि अद्भुत संयम भी रखा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं की वीरता और रणनीतिक कौशल की सराहना करते हुए उन्हें देश की ओर से सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे वीर सैनिकों ने जो साहस दिखाया, वह अतुलनीय है। यह पराक्रम देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है।”
प्रधानमंत्री ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का संकल्प लिया और सेनाओं को पूरी छूट दी गई।
ऑपरेशन सिंदूर: न्याय की प्रतिज्ञा
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावना और न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 और 7 मई की रात दुनिया ने भारत की इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा, जब आतंक के अड्डों पर सीधा प्रहार किया गया।
सीमा नहीं, पाकिस्तान के सीने पर वार
प्रधानमंत्री ने बताया कि आतंक के बहावलपुर और मुरीदके जैसे ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने न केवल 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया, बल्कि उनके मनोबल को भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा, “जिस तरह से पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने विफल रहीं, वह बताता है कि हमारी तैयारियां कहीं अधिक मजबूत हैं।”
पाकिस्तान की बौखलाहट और जवाबी कार्रवाई
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत की सर्जिकल कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तान ने 10 मई को भारतीय डीजीएमओ से संपर्क कर सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तय किया आतंक के खिलाफ न्यू नॉर्मल
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई को सिर्फ “स्थगित” किया है, समाप्त नहीं। पाकिस्तान के हर कदम पर भारत की नजर रहेगी। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ भारत की नीति में एक नई लकीर खींच दी है – अब भारत अपने तरीके और शर्तों पर ही जवाब देगा।”
पीएम मोदी ने तीन प्रमुख संदेश दिए:
1. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो सख्त जवाब मिलेगा – कहीं भी, किसी भी समय।
2. भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा।
3. भारत आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाली सरकारों को अलग नहीं देखेगा।

