भारत की धमाकेदार जीत: कटक टी20 में दक्षिण अफ्रीका 74 पर ढेर, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भुवनेश्वर, सस्पोर्ट्स न्यूज़। कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से करारी मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 12.3 ओवर में 74 रनों पर सिमट गई। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही उसके तीन विकेट गिर गए। इसके बाद मेहमान टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और कोई भी खिलाड़ी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल चार खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए—
डेवाल्ड ब्रेविस: 22 रन
एडेन मार्करम: 14 रन
ट्रिस्टन स्टब्स: 14 रन
मार्को यानसेन: 12 रन
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। खास बात यह रही कि भारत के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने।
हार्दिक का तूफान, भारत का 175 का स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
भारत के अन्य प्रमुख स्कोर:
तिलक वर्मा: 26 रन
अक्षर पटेल: 23 रन
अभिषेक शर्मा: 17 रन
सूर्यकुमार यादव: 12 रन
शिवम दुबे: 10 रन
जितेश शर्मा: नाबाद 10 रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट, लुथो सिपाम्ला ने दो और डोनोवन फरेरा ने एक विकेट हासिल किया।

