निर्माणधीन ओवरब्रिज का गॉर्डर गिरा, इंस्पेक्टर की मौत

गोरखपुर ,जनमुख न्यूज। निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गॉर्डर गिरने से एएँ इंस्पेक्टर की मौत हो गई। गुरुवार को हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन से १० क्विंटल के एल्यूमीनियम के गॉर्डर को उठाया जा रहा था, तभी क्रेन की चेन टूट गई।नीचे इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह (४५) अपने साथी इंस्पेक्टर के साथ बाइक से जा रहे थे। गॉर्डर सीधे विजेंद्र सिंह पर आ गिरा। मौके पर उनकी मौत हो गई। भारी गॉर्डर से शव जमीन पर चिपक गया। बाइक में बैठे दूसरे इंस्पेक्टर मनये कुंडू (४२) गंभीर घायल है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, Rझ्इ और उRझ् के अफसर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन किया। गॉर्डर हटाकर इंस्पेक्टर के शव को निकला गया। आनन-फानन में घायल मनये कुंडू का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।विजेंद्र सिंह उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले थे। हेडक्वार्टर चिलुआताल में २०२२ से तैनात थे। उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया- हादसे के बाद क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

