मध्य प्रदेश सरकार को उद्योग सम्मेलन में २३,००० करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव : मोहन यादव

बिजनेस, जनमुख न्यूज । सागर (मध्य प्रदेश) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यहां आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (आरआईसी) में २३,१८१ करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से ६० प्रतिशत प्रस्ताव बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित हैं। यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, आरआईसी के दौरान राज्य को २३,१८१ करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे कुल २७,३७५ रोजगार अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि २२,२४१ करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव बड़े उद्योगों से आए हैं जबकि शेष ९४० करोड़ रुपये के प्रस्ताव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की तरफ से आए हैं।यादव ने बताया कि २४० एकड़ भूमि के आवंटन के लिए ९६ इकाइयों को आशय पत्र जारी किए गए हैं जिनसे १,५६० करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा और ५,९०० लोगों को रोजगार मिलेगा। निवाड़ी जिले में पैसिफिक मेटा स्टील से ३,२०० करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जबकि डाटा सेंट्रिक्स ने सागर जिले के सुरखी में १,७०० करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। इको सीमेंट ने पन्ना जिले में २,००० करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया जबकि फ्लाई ओला ने सागर, उमरिया, नीमच और सिंगरौली जिलों में १,८०० करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया।इसके अलावा बंसल ग्रुप ने जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में १,३५० करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया जबकि इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने नर्मदापुरम जिले में १,६०० करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने सागर जिले के सिधगुवा औद्योगिक क्षेत्र में एक बैंक शाखा खोले जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली-नागपुर औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में मसवासी गांव में १,३०० एकड़ में एक मेगा औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। यादव ने कहा कि ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना को बढ़ावा दिया जाएगा और निवेश प्रोत्साहन के लिए कोलकाता में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय स्थापित किया जाएगा।इससे पहले उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी इसी तरह के क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए गए थे। सागर आरआईसी में मंगोलिया, थाईलैंड, अल्जीरिया, केन्या, कनाडा और ईरान सहित कई देशों के प्रतिनिधियों और राजनयिकों सहित लगभग ३,५०० प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने उद्योग से संबंधित प्रतिष्ठानों के भूमि-पूजन समारोह की भी ऑनलाइन अध्यक्षता की और निवेशकों को भूमि आवंटन आदेश एवं बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकथॉन) के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।उन्होंने राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए २०२५ को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है। इस पहल के तहत अगले साल फरवरी में भोपाल में द्विवार्षिक इन्वेस्ट मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन २०२५ आयोजित किया जाएगा।

