आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, गायकवाड़ और रचिन ने जड़े अर्धशतक

चेन्नई, जनमुख न्यूज़। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने शानदार गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट झटके।
इससे पहले, नूर अहमद ने मुंबई के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया, जबकि दीपक चाहर की तेजतर्रार पारी ने मुंबई को 155/9 के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने की, क्योंकि हार्दिक पांड्या एक मैच के प्रतिबंध की सजा भुगत रहे थे।

