आईपीएल 2025 : 42 साल में जेम्स एंडरसन खेलेंगे आईपीएल

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग २०२५ की मेगा नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। इस दौरान अपने लिए गए इ फैसले के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। दरअसल, ५ नवंबर को जब बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के लिए रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी तो उसमें ४२ साल के जेम्स एंडरसन का भी नाम था। एंडरसन ने अपना बेस प्राइस १.२५ करोड़ रुपये रखा है।दुनिया की सबसे बड़ी और जानी मानी लीग यानी आईपीएल की शुरुआत २००८ में हुई थी और उसके बाद से ऐसा पहली बार है जब एंडरसन ने इस लीग में खेलने में रुचि जाहिर की। उनके इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरत में है क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है। फिलहाल, एंडरसन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोचिंग स्टाफ के रूप में हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर भी काम किया था और वो तेज गेंदबाजी सलाहकार भी थे। एंडरसन ने बीबीसी रेडियो ४ टुडे पॉडकास्ट में कहा कि मेरे अंदर अभी कुछ ऐसा है जो मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं।

