त्योहार में घर जाना होगा आसान

वाराणसी, जनमुख न्यूज । दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की राह आसान करेंगी। महानगरों से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए २५ ट्रेनें चलेंगी। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों का शेड्यूल नवरात्र में जारी होगा।अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, वड़ोदरा, दिल्ली और दक्षिण भारत से त्योहार स्पेशल ट्रेनें कैंट होकर पूर्वांचल और बिहार जाएंगी। इस समय नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हैं, अधिकतर ट्रेनों में सीटें रिग्रेट हैं। ऐसे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत देंगी।रेल अधिकारियों ने बताया कि दशहरा से ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। पूर्व से संचालित कुछ ट्रेनों के फेरे दिसंबर तक बढ़ा दिए हैं। दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

