नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। जिला राजौरी के उप जिला नौशेरा के नियंत्रण रेखा के पास के गांव झंगड़ में सेना और पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में बड़े नशा तस्करी प्रयास को विफल कर किया है। इस अभियान के दौरान ५.५ किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ (हेरोइन) को जब्त किया गया है।