शादमान इस्लाम को बोल्ड कर जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में ढाया कहर

स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। लंबे समय बाद टेस्ट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का नूमाना पेश किया। बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाज क्यों कहा जाता है। इसका उदाहरण उन्होंने चेन्नई में जारी इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट में एक बार फिर दिया। ३७६ रनों पर भारतीय पारी के सिमटने के बाद बांग्लादेश की पारी का आगाज करने उतरे शादनाम इस्लाम को बुमराह ने पहले ही ओवर में अपना शिकार बनाया। शादनाम का विकेट उन्हें किस्मत के भरोसे नहीं मिला, बल्कि इसके लिए उन्होंने मेहनत की थी। बांग्लादेशी बल्लेबाज को बुमराह ने सेट कर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं पारी का पहला ओवर लेकर बुमराह ने ओवर की शुरुआत ओवर द विकेट से की थी। पहली पांच गेंदों पर शादमान इस्लाम को परेशान करने के बाद बुमराह ओवर द विकेट आए और ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज का शिकार किया। शादमान को लगा कि पहली पांच गेंदों की तरह ये गेंद भी विकेट से दूर जाएगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। गेंद सीधा विकेट से जा घुसी।वहीं टीम इंडिया ने दूसरे दिन की शुरुआत ६ विकेट के नुकसान पर ३३९ रनों से की थी। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाए। ३७ रन जोड़कर शेष चार विकेट गंवा बैठे। आर अश्विन ने ११३ रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा।

