केसरी २ की कमाई में इजाफा, जाट ने भी किया अच्छा कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी २’ के लिए रविवार का दिन अच्छा रहा, क्योंकि फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला। वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ को भी छुट्टी का फायदा मिला। हालांकि, दूसरी तरफ गुड बैड अग्ली और ‘ओडेला २’ की कमाई न तो बढ़ी और न ही घटी।
केसरी: चैप्टर २
दिन १ (शुक्रवार) – ७.७५ करोड़ दिन २ (शनिवार) – ९.७५ करोड़ दिन ३ (रविवार) – १२.२५ करोड़ कुल (पहला वीकेंड) – २९.७५ करोड़ फिल्म को १७०० स्क्रीन पर सीमित रिलीज किया गया था और लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया के कारण छोटे शहरों और दो/तीन-स्तरीय कस्बों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालाँकि फिल्म की शुरुआत औसत संख्या के साथ हुई थी, लेकिन सप्ताहांत में फिल्म ने लगातार वृद्धि देखी। सकारात्मक समीक्षाओं और इसकी भावनात्मक, देशभक्ति कहानी की बदौलत, यह अच्छी कमाई कर रही है। यह सनी देओल की फिल्म जाट से भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जिसने रविवार को लगभग ५.१५ करोड़ कमाए थे।
जाट
सनी देओल की ‘जाट’ ने पिछले कुछ दिनों से बॉक्स ऑफिस पर एक जैसी ही ऱफ्तार बनाए रखी है। रविवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला। शनिवार को जहां फिल्म ने ३.७५ करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं रविवार को इसने ५.१५ करोड़ रुपए का कारोबार किया। अगर फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब तक इसने ७४.५५ करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
गुड बैड अग्ली
रविवार को अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की कमाई में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। रिलीज के ग्यारहवें दिन फिल्म ने ६.७५ करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को यह कलेक्शन ६ करोड़ रुपए रहा। फिल्म की अब तक की कुल कमाई १३७.६५ करोड़ रुपए है।
ओडेला २
तमन्ना भाटिया की ‘ओडेला २’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। ८५ लाख रुपए से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन ७१ लाख रुपए का कारोबार किया। शनिवार को भी इसकी कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने ६३ लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं रविवार को यह ६१ लाख रुपए ही जुटा सकी। अब तक ‘ओडेला २’ ने बॉक्स ऑफिस पर २.८ करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

