मिर्जापुर में जायलो और पिकअप की टक्कर, रिटायर्ड रेलवे कर्मी की मौत, 14 घायल

मिर्जापुर, कछवां, जनमुख न्यूज़। रविवार को कछवां थाना क्षेत्र के सबेसर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लूना सवार 71 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे सीनियर टेक्नीशियन गौरी शंकर जैसवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कुल 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा उस वक्त हुआ जब जलालपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार जायलो कार ने लूना मोपेड को बचाने की कोशिश में सामने से आ रही पिकअप वैन से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जायलो, पिकअप और लूना तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लूना सवार गौरी शंकर (निवासी बिदापुर, कछवां) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पिकअप वैन में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के दस लोग सवार थे, जो चुनार से दवा लेकर लौट रहे थे। घायलों में पुष्पा सोनी, खिताबी देवी, राजेश, मीना, इसरावती, फुलेरा देवी, नगीना देवी, सीता, रीना और निर्मला देवी शामिल हैं। इनमें से पांच को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं, जायलो में सवार इरफान, मुशकियावन, जयबुननिशा और बबलू घायल हुए हैं। ये सभी गोपालपुर के निवासी हैं और जलालपुर में शादी में शामिल होने जा रहे थे। जायलो सवार घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि इरफान की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

