झारखंड चुनाव : 43 विधानसभा सीट पर 13 प्रतिशत से अधिक मतदान

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। झारखंड में विधानसभा की ४३ सीट के लिए हो रहे चुनाव में बुधवार को सुबह नौ बजे तक करीब १३.०४ प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कुल ६८३ उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।एक अधिकारी ने बताया कि ९५० मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन उस समय तक कतारों में लग गए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। सिमडेगा सीट पर सबसे अधिक १५.०९ प्रतिशत मतदान हुआ और रांची में १२.०६ प्रतिशत तथा सरायकेला-खरसावां में १४.६२ प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक मताधिकार का प्रयोग किया। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।गंगवार ने कहा आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे यथाशीघ्र अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान फिर जलपान।’’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया और समर्थन मांगा। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपको हमारा काम पसंद है, तो कृपया हमारा समर्थन करें। मैं वादा करता हूं कि मैं अगले पांच सालों में १० साल का काम करूंगा ताकि कोई भी हमारी प्रगति की गति को रोक न सके।

