जियो फाइनेंशियल का लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर

बिजनेस,जनमुुख न्यूज। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का शुद्ध लाभ सितंबर २०२४ को समाप्त दूसरी तिमाही मेंमामूली तीन प्रतिशत बढ़कर ६८९ करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में ६६८ करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर ६९४ करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह ६०८ करोड़ रुपये थी। हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि में ७१ करोड़ रुपये के मुकाबले कुल खर्च दोगुना होकर १४६ करोड़ रुपये हो गया। सूचना में कहा गया है कि कंपनी ने मुख्य निवेश कंपनी (सीआईसी) के रूप में पंजीकरण के लिए रिजर्व बैंक को आवेदन दिया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को नौ जुलाई, २०२४ को रिजर्व बैंक से आवश्यक अनुमोदन और पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। इसके साथ, वह एक गैर-जमा लेने वाली प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण मुख्य निवेश कंपनी (सीआईसी-एनडी-एसआई) बन गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और वित्त पोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक और भुगतान एग्रीगेटर और भुगतान गेटवे सेवाओं से जुड़ी हुई है।

