आपसी विवाद के बाद पत्रकार की चाकू मारकर हत्या

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक ३८ वर्षीय पत्रकार की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया है।घटना भिटौरा रोड स्थित एक यार्ड में हुई, जहां एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के पत्रकार दिलीप सैनी अपने साथी शाहिद के साथ रात का खाना खा रहे थे। इसी दौरान कुछ परिचितों ने यार्ड में आकर दोनों से किसी बात पर विवाद शुरू कर दिया। बात बढ़ते ही उन पर चाकू से हमला कर दिया गया, और इसके बाद दिलीप को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप के साथी शाहिद पर भी चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शाहिद को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

