सुरक्षा की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद रखा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। कोलकाता के आर.जी.कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों ने सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया है।जूनियर डॉक्टरों की आठ घंटे लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा को मजबूत करने स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने और अस्पतालों में धमकी संस्कृति और राजनीति को खत्म करने से संबंधित १० मांगें रखी हैं।

