बॉक्स ऑफिस पर ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की दहाड़, F1 ने भी मचाया धमाल, काजोल की ‘मां’ रही फिसड्डी,

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों का जबरदस्त जलवा देखने को मिला है। ब्रैड पिट की F1 और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने दर्शकों को खूब लुभाया, जबकि काजोल की मां दर्शकों को ज़्यादा आकर्षित नहीं कर पाई। वहीं आमिर खान की सितारे ज़मीन पर अब भी मजबूती से खड़ी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने मचाया तहलका
गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने रिलीज़ के दूसरे दिन ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई की और 44.44% की ग्रोथ के साथ 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो दिनों में इस फिल्म ने भारत में कुल 22 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। यह सुपरहिट जुरासिक पार्क फ्रेंचाइज़ी की सातवीं फिल्म है और 2022 में आई जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन का सीक्वल है।
ब्रैड पिट की ‘F1’ बनी हिट
F1 ने भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत की हुई है। दूसरे शुक्रवार को गिरावट के बाद इसने शनिवार को 5.75 करोड़ की कमाई की और अब तक कुल 44.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह फिल्म दूसरे हफ्ते में 20 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है। हालांकि, जल्द रिलीज़ होने वाली सुपरमैन फिल्म के चलते आईमैक्स स्क्रीन से हटना इसके कलेक्शन पर असर डाल सकता है। अनुमान है कि यह फिल्म भारत में लगभग 70-75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
काजोल की ‘मां’ हुई फ्लॉप
मां, जो F1 के साथ ही रिलीज़ हुई थी, दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ की कमाई करने के बाद इसका ग्राफ लगातार गिरता गया। नौवें दिन फिल्म ने केवल 1.75 करोड़ कमाए और अब तक कुल 29.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है।
‘सितारे ज़मीन पर’ की मजबूती बरकरार
तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी आमिर खान की सितारे ज़मीन पर ने 16वें दिन 4.75 करोड़ की कमाई की। अब तक इसका कुल कलेक्शन 142.55 करोड़ रुपये हो चुका है। शनिवार को इसकी थिएटर ऑक्यूपेंसी सुबह में 12.44% से बढ़कर रात में 40% तक पहुंची। यह फिल्म अब भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है और मां जैसी नई रिलीज को भी पछाड़ रही है।

