बस ये ५ काम, शिव भर देंगे आपकी झोली

सावन के महीने का आगमन हो चुका है। महादेव के भक्त उनको खुश करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सावन के माह का हर एक दिन खास होता है। मान्यता है कि किसी भी दिन अगर महादेव के उपाय कर लिए जाएं तो सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। अगर आपने भोलेनाथ को खुश करने के लिए अभी तक कोई भी उपाय नहीं किया है तो मौका अभी हाथ से निकला नहीं है। आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान और अचूक उपाय, जिन्हें श्रावण माह के दौरान किसी भी दिन किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं, कौन से हैं वो उपाय-
महामृत्युंजय मंत्र का करें जाप:
शास्त्रों में महामृत्युंजय मंत्र को बहुत ही लाभकारी बताया गया है। इससे जुड़े लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है।
तांडव स्त्रोत का करें पाठ
सावन माह के दौरान तांडव स्त्रोत का पाठ करने से समाज में मान-सम्मान बना रहता है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी परेशानी नहीं आती। ब्रह्म मुहूर्त में इसका पाठ करना ज्यादा लाभकारी बताया गया है।
घर में लगाएं शमी का पौधा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक शमी का पौधा महादेव को प्रिय है। इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है। अगर घर में वास्तु दोषों का सामना करना पड़ रहा हो तो इसे लगाने से वो भी दूर हो जाते हैं। हो सके तो इसे मुख्य द्वार पर लगा लें।
रुद्राक्ष करें धारण
रुद्राक्ष धारण करने से महादेव की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है और इसके अलावा और भी आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलते हैं। जिस व्यक्ति को ज्यादा गुस्सा आता हो तो उसे ये धारण जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से मन शांत रहता है। वैसे तो इसे कभी भी धारण किया जा सकता है लेकिन अगर श्रावण माह में इसे पहन लिए जाए तो ज्यादा जल्दी परिणाम देखने को मिलते हैं।
बेलपत्र के पेड़ की पूजा करें
शिवपुराण के अनुसार अगर महादेव का जल्द से जल्द आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रतिदिन सुबह बेल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक जलाएं। ऐसा करने से सभी कष्टों से निजात मिलता है। इस बात का ध्यान रखें कि जिस दिन उपवास हो उस दिन बेलपत्र को न तोड़ें। शिवलिंग पर इसे चढ़ाने के लिए एक दिन पहले ही इसे तोड़ कर रख लें।

