पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया, कमच्छा लूट का आरोपी: पुलिस की गोली से घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज। पिछले महीने अल सुबह सर्राफा कारोबारी के कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर जेवरात लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच चार राउंड फायरिंग हुई, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।
जिसके बाद लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी को कब्जे से एक बाइक और पिस्टल, मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
बताया जाता है कि रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी में बुधवार सुबह पुलिस की चेकिंग कार्रवाई के दौरान बदमाश पुलिस की टीम देखकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने फायरिंग की और बाइक से हाईवे की ओर भागने लगा।
रामनगर इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाश को दौड़ाया और घेराबंदी की। इसके बाद बदमाश ने फिर फायर करना शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस टीम ने भी बदमाश पर गोलियां चलाई। एक गोली उसके पैर में लगी और बाइक समेत गिर पड़ा।
गिरने के दौरान वह बाइक में फंसने के चलते वह भाग नहीं सका। पुलिस टीम ने घेरकर उसे दबोच लिया, बदमाश की पहचान चंदौली निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई, इस पर बनारस और चंदौली में पहले से केस दर्ज है।
जांच में पता चला कि आरोपी मुकुल शर्मा विगत दिनों कमच्छा पर पिता-पुत्र को गोली मारकर हुई लूट की घटना में शामिल था, उसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे हैं।

