कन्नौज: स्कूल वैन को डंपर ने मारी टक्कर, 13 छात्र घायल, 9 की हालत गंभीर

कन्नौज, जनमुख न्यूज़। जिले के छिबरामऊ-सौरिख रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कन्नौज डिग्री कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल जा रही मैजिक वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वाहन चालक सहित 13 छात्र घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और कांवड़ यात्रियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल नौ छात्रों को बेहतर इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
स्कूल जा रहे थे बच्चे, अचानक हुआ हादसा
एमएसए एजुकेशन सेंटर, सरदापुर सौरिख के छात्र रोज की तरह मैजिक वैन से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में कन्नौज डिग्री कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मैजिक चालक रामू सिंह (35) को भी गंभीर चोटें आई हैं।
घायल छात्रों की सूची
1. नैन्सी (7 वर्ष) पुत्री शेर सिंह, निवासी ब्राहिमपुर
2. सूर्यांश (9 वर्ष) पुत्र दुर्गेश, निवासी ब्राहिमपुर
3. आर्यन (10 वर्ष) पुत्र इंद्रेश, निवासी ब्राहिमपुर
4. अभिकुमार पुत्र मुकेश, निवासी खरौली
5. आरुष प्रताप (8 वर्ष) पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी खरौली
6. शिवांगी राजपूत (9 वर्ष) पुत्री राजेश कुमार, निवासी राजापुर जाफराबाद
7. शिल्पी (9 वर्ष) पुत्री मुकेश, निवासी खरौली
8. मुरली (9 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार, निवासी राजापुर, शिवा कोल्ड के पीछे
9. खुशी (12 वर्ष) पुत्री अरुण कुमार, निवासी राजापुर, शिवा कोल्ड के पीछे
10. शिखा (15 वर्ष) पुत्री जितेंद्र, निवासी राजापुर
11. वर्षा (10 वर्ष) पुत्री जितेंद्र सिंह, निवासी राजापुर, शिवा कोल्ड के पीछे
12. उपांशु (9 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार, निवासी खरौली
13. अरनव राजपूत (9 वर्ष) पुत्र सतेंद्र राजपूत, निवासी राजापुर
प्रशासन की अपील
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने भारी वाहनों की निगरानी और स्कूल वाहनों की सुरक्षा के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू करने की बात कही है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार बताया जा रहा है।

